Kim jong-un के बारे में बात करें तो यह दुनिया के सबसे गोपनीय देश का शासक है जिनका परिवार उस देश के बनने के समय से ही राज कर रहा है। हम North Korea की बात कर रहे है जिसके परमाणु परीक्षण और अमेरिका के साथ उसकी बढती तनातनी की खबरे आपने सुनी ही होंगी तो चलिए जानते है इस अलग और अजीब से बर्ताव वाले शासक Kim Jong-un की जिन्दगी कैसी रही होगी आज की हमारी इस पोस्ट Kim Jong-un biography में और साथ ही उसके बारे में कुछ facts भी जानेंगे।
Kim Jong-un Biography in hindi
किम जोंग उन के बारे में ये तो आप जानते है कि वह उत्तरी कोरिया का शासक है लेकिन यह नहीं जानते कि इसका जन्म कब हुआ , हालाँकि सच ये है कि कोई भी ठीक से नहीं जानता है क्योंकि इस बारे में अनुमान के हिसाब से दो डेट्स है जो 8 January 1982–84 या 5 July 1984, में से एक बताई जाती है। 28 December 2011 को अपने पिता की मौत के बाद ऑफिस सँभालने वाले Kim Jong Un north korea की ही Workers’ Party of Korea नाम की पोलिटिकल पार्टी का लीडर है और साथ ही देश का सुप्रीम लीडर भी जो वंहा के शासक को कहा जाता है।
कोरिया में हालाँकि हर पांच साल में किसी भी दूसरे लोकतान्त्रिक देश की तरह election होते है और इसीलिए कोरिया को Democratic People’s Republic of Korea (DPRK) के नाम से ही जाना जाता है पर जितना इस देश के बारे में पता चला है उस हिसाब से वोट करने वाले के पास केवल एक ही चॉइस होती है इसलिए कहा जा सकता है कि होने वाले election केवल दिखावे के लिए ही होते है और North Korea के लोगो के पास Kim Jong-un के अलावा वोट करने के अलावा कोई आप्शन नहीं होता है। Kim Jong-il (1941–2011) की पत्नी Ko Yong-hui के दूसरे बेटे किम के बारे में publicly पहले कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी और उसे बहुत कम देखा गया था जब तक कि 2011 में उसने power नहीं सम्भाल ली थी। कुछ लोगो का मानना है कि उसने एक नकली नाम से स्विट्ज़रलैंड के एक स्कूल से अपनी पढाई की है लेकिन north korea की सरकार की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं होती है और Kim से जुडी करीब सभी तरह की जानकारियों , यंहा तक कि जन्म दिन को भी सीक्रेट रखा गया है।
Kim Jong Un Life Story in Hindi
Kim Jong-un के बारे में और बात करें तो वह North Korea की Workers’ Party of Korea का चेयरमैन होने के साथ सेना का सुप्रीम कमांडर भी है और Kim Il-sung University से उसके पास फिजिक्स में डिग्री है और Kim Il-sung military University से उसके पास आर्मी ऑफिसर के लिए डिग्री है। 12 december 2013 को नार्थ कोरिया की स्टेट मीडिया ने एक रिपोर्ट प्रसारित की जिसके अनुसार Jang Song-thaek जो किम के अंकल है उन्हें विश्वासघात का दोषी पाया गया और उन्हें मरवा दिया गया वो भी बड़े अमानवीय तरीके से। उन्हें भूखे कुत्तों के आगे डाल दिया गया।
किम के बचपन की बात करें तो कहा जाता है कि लोगो ने उसे Switzerland में पढ़ते हुए देखा है और इस बारे में एक फोटो भी इन्टरनेट पर खूब देखने को मिलती है साथ ही कहा जाता है कि स्कूल में वह अपने सहपाठियों के साथ बेहतर बर्ताव करता था साथ ही वह शर्मीला भी था और लड़कियों के साथ खुद को असहज महसूस करता था। डेनिस रोडमेन जो एक फॉर्मर बास्केटबॉल खिलाडी है वह Kim Jong-un को अपना बेहतर फ्रेंड मानते है और अमेरिका के साथ बेहद खराब रिश्ते होने के बाद भी किम का दोस्ताना व्यवहार एक अमेरिकी खिलाडी के साथ अपवाद की तरह ही है। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि बचपन में भी किम की बास्केट बल के प्रति रूचि किसी से छिपी नहीं है। हालाँकि बताया जाता है कि वह अपने दूसरे नाम “Chol-pak” या “Pak-chol” के तौर पर स्विटज़रलैंड में रहा करता था और पहचान छुपाने के उसे दस्तावेजो में bern के कोरिया के दूतावास के एक कर्मचारी के बेटा बताया गया था। हालाँकि इस तरह की जानकारियों को प्रमाणित जानकारी नहीं कहा जा सकता है।
Final Word
तो ये है Kim Jong-un Biography in hindi और इस आर्टिकल में हमने आपको kim jong un life story in hindi की जानकारी भी दी। उम्मीद है कि अब आप किम जोंग उन को अच्छी तरह जान चुके हैं।