Sunil Grover (सुनील ग्रोवर) Birth, Salary, Wife, Age, Lifestyle

Sunil Grover के बारे में भी आप जानते है अगर अपने colors पर आने वाले शो Comedy nights with Kapil देखा है क्योंकि सुनील उस show में कपिल की टीम का हिस्सा हुआ करते थे अब जब कपिल ने सोनी पर colors के मतभेद होने के बाद अपना नया शो The Kapil Sharma Show शुरू कर दिया है अब भी सुनील उस show का हिस्सा है जिसमे वो मुख्य तौर पर एक अजीब बेढंगे डॉक्टर के किरदार को निभाते है और कपिल को चाहने वाली सरला के पिता के तौर पर भूमिका करते है तो चलिए आज सुनील की जिन्दगी के बारे में आज की इस पोस्ट sunil grover biography in hindi में बात करते है कि सुनील का टीवी का आजतक का सफ़र कैसे इन्होने तय किया –

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Sunil Grover Biography in Hindi, Birth, Salary, Wife, Age, Lifestyle आदि की जानकारी देंगे।

Sunil Grover Biography in Hindi

Sunil Grover photo, Sunil Grover pic, Sunil Grover images, Sunil Grover photos

03 Aug 1977 को जन्म लेने वाले सुनील के बैकग्राउंड के बारे में बात करें तो सुनील मूल रूप से हरियाणा के अंदर आने वाले एक छोटे से शहर डबवाली के रहने वाली है और डबवाली कॉमन रूप से हरियाणा और पंजाब के अंदर आता है क्योंकि यह शहर आधा पंजाब के हिस्से में आता है और आधा हरियाणा के। sunil का जन्म जो है पंजाबी हिन्दू परिवार में हुआ है उनकी पढाई लिखी यंही के एक स्कूल Arya vidhya mandir में हुई और इसके बाद इन्होने Guru Nanak College से अपनी ग्रेजुएशन को पूरा किया। उसके बाद चंडीगढ़ में में उन्होंने अपनी मास्टर्स की वो भी थिएटर में।

Sunil Grover Biography in Hindi या Sunil Grover wikipedia इस प्रकार है।

Name (नाम)Sunil Grover
Age (उम्र)46 साल
Profession (व्यवसाय)ऐक्टिंग
Nationality (नागरिकता)भारतीय
Birthday (जन्म तिथि)3 अगस्त 1977
Birth Place (जन्म स्थान)मंडी डबवाली, हरियाणा
Education (शिक्षा)BCom
Religion (धर्म)हिन्दू
Caste (जाति)खत्री
Living Place (वर्तमान निवास)मुंबई

Sunil Grover Birthday & Birth Place

Sunil Grover का जन्म 3 अगस्त 1977 को हरियाणा के मंडी डबवाली में हुआ था। अभी उनकी उम्र लगभग 46 साल है।

Sunil Grover Family

Sunil Grover Family Members के नाम नीचे दिए गए हैं।

Father (पिता)जे एन ग्रोवर
Marital Statusशादी-शुदा
भाई (Brothers)अनिल ग्रोवर
पत्नी (Wife)आरती ग्रोवर
संतान (Children)मोहन ग्रोवर

Sunil Grover Career

sunil grover ने शुरू में कुछ लोकैक theater में काम किया और इसके बाद उन्होंने जसपाल भट्टी जो एक टेलीविज़न पर्सन है के साथ काम करना शुरू कर दिया। फिर इन्होने मूवी जॉकी के तौर पर Challa Lallan Hero Banane show में जो filmy चैनल पर आता है में काम करना शुरू कर दिया। इसके बाद वो कुछ समय के लिए चैनल के brand ambassador भी रहे।

सब टीवी पर आने वाले एक साइलेंट शो Gutur Gu में भी इन्होने कुछ समय के लिए काम किया और शुरुआत के 26 एडिसोड़ में sunil grover उसमे दिखाई दिए। उसके बाद sunil ने kapil sharma के साथ बहुचर्चित शो Comedy nights with kapil में भी काम किया और उसमे निभाए जाने वाले अपने गुत्थी के किरदार की वजह से sunil को बहुत अधिक लोकप्रियता मिली और इसी वजह से कपिल शर्मा की तरह वो भी घर घर में छा गये और इसके बाद sunil grover के कपिल शर्मा से मतभेद भी हो जिसकी वजह से उन्होंने एक नया show शुरू किया लेकिन उस show को उतनी TRP नहीं मिली जितना उन्हें लोग पहले जानते थे जिसकी वजह से उन्हें फिर kapil sharma के show में लौटना पड़ा और कपिल ने भी बिना किसी नौटंकी के उन्हें अपने show में आने दिया। हालाँकि sunil grover ने manish paul के साथ जो नया शो शुरू किया था Made in india जिसे इतनी कामयाबी नहीं मिली जिसकी वजह से उन्हें कपिल के साथ काम करने को वापिस लौटना पड़ा।

इसके अलावा sunil grover ने कुछ hindi films में भी काम किया है जैसे कि जिला गाजियाबाद जो कि 2013 में प्रदर्शित हुई थी और इसके अलावा गजिनी में भी इन्होने काम किया है और अभी एक film आई थी baaghi जिसमे उन्होंने tiger shroff और shraddha kapoor के साथ काम किया है और वो इस film में shraddha के पिता के रोल में है।

Sunil grover’s interesting facts

  • sunil मैरिड है और उनका एक प्यारा सा बेटा भी है।
  • वो radio mirchi पर हंसी के फव्वारे नाम की एक जोक सीरीज को भी होल्ड कर रहे है।
  • उनको सबसे अधिक लोकप्रियता जो है वो गुत्थी के किरदार से मिली और इस बारे में उनका कहना है कि यह उनके कॉलेज में साथ पढने वाली लड़की से प्रेरित थी।
  • कपिल के साथ होने वाले उनके मतभेद की असली वजह क्या है इस बारे में तो कुछ पुख्ता नहीं कहा जा सकता लेकिन मीडिया के अनुसार sunil ने उनसे अपनी सेलरी बढाने की बात की जिसके लिए कपिल ने मना कर दिया और इसके बाद उन्होंने वो show छोड़कर अपना शो लांच किया लेकिन असफल रहे।
  • Bigg boss में उन्हें लाने के लिए दो सीजन से कोशिश चली लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया।
  • उनके सबसे पसंदीदा कलाकार जो है वो शाहरुख़ खान है।

अंतिम शब्द

तो ये है sunil grover biography in hindi और और अधिक जानकारी या अपने किसी सवाल के लिए आप हमे ईमेल कर सकते है और हमारी वेबसाइट से hindi biography Update पाने के लिए आप हमे फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

© Biography in Hindi. All rights reserved. Distributed by JagoDesain